Ujjain: आस्था से खिलवाड़! सरकारी स्कूल टीचर पर केस दर्ज, देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाने का आरोप

सरकारी स्कूल टीचर पर केस दर्ज
Ujjain News: उज्जैन के एक सरकारी स्कूल में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक पर छात्रों पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाने और देवी-देवताओं के साथ भारत माता की तस्वीरें जलाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है।
छात्र की शिकायत पर भड़का मामला
यह पूरा मामला उज्जैन जिले के नागपुरा गांव स्थित सरकारी मिडिल स्कूल से जुड़ा है। स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने घटना की जानकारी अपने चाचा रोहित राठौर को दी, जिन्होंने तुरंत झारड़ा थाने पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की खबर मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक शकील मोहम्मद को गिरफ्तार कर महिदपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जलाईं देवी-देवताओं की तस्वीरें
शिकायतकर्ता रोहित राठौर ने अपनी एफआईआर में बताया कि उसका भतीजा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा में कक्षा 6वीं का छात्र है। 11 जुलाई की शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक शकील मोहम्मद ने भारत माता की तस्वीर जलाई और फिर माता सरस्वती, गणेश जी समेत अन्य देवी-देवताओं और महापुरुषों की तस्वीरें भी तोड़ दीं। बच्चे ने घर आकर पूरी घटना बताई।
रोहित के अनुसार, शिक्षक ने छात्रों को धमकाया कि अगर किसी ने यह बात बाहर बताई, तो जान से मार दूंगा। शिकायत में यह भी आरोप है कि शकील मोहम्मद कक्षा में बार-बार कुरान पढ़ने का दबाव बनाते हैं और नमाज पढ़ना सिखाने की बात करते हैं।
स्कूल परिसर में मिली अधजली तस्वीर
शिकायत के बाद रोहित राठौर अपने दोस्त लालचंद विश्वकर्मा के साथ स्कूल पहुंचे। वहां स्कूल के बाहर उन्हें अधजली भारत माता की तस्वीर मिली। आसपास मौजूद छात्रों ने भी पुष्टि की कि तस्वीरें शकील सर ने ही जलाई हैं। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक शकील मोहम्मद ने इससे पहले लसूड़िया मंसूर और अन्य स्थानों पर भी इस तरह की गतिविधियां की थीं। इस खुलासे के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की मांग है।
