इटारसी में दो ट्रेनों पर एक ही नाम, यात्री परेशान

इटारसी रेलवे स्टेशन से चलने वाली दो अलग-अलग यात्री ट्रेनों के नाम और बोर्ड एक जैसा होने के कारण रोजाना यात्रियों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है।
समस्या वाली ट्रेनें
विंध्याचल एक्सप्रेस- इटारसी-कटनी-बाया-बीना होकर भोपाल जाने वाली ट्रेन
प्रयागराज छिवकी पैसेंजर- इटारसी-कटनी होकर प्रयागराज छिवकी जाने वाली ट्रेन
दोनों ट्रेनों पर विंध्याचल एक्सप्रेस का बोर्ड
दोनों ट्रेनों पर विंध्याचल एक्सप्रेस का बोर्ड लगा मिलता है। स्टेशन पर इनके रैक आमने-सामने खड़े होने के कारण यात्री अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। कई यात्री प्रयागराज जाने की जगह भोपाल पहुंच जाते हैं, जबकि भोपाल जाने वाले यात्री कटनी के बाद प्रयागराज की ओर रवाना हो जाते हैं।
रेलवे सलाहकार समिति सदस्य ने रेलवे बोर्ड व सांसद को लिखा पत्र
यह समस्या खासकर उन यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनती है जो ज्यादा शिक्षित नहीं हैं और बोर्ड देखकर ही ट्रेन चुनते हैं। यात्रियों की बार-बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य निलेश श्रीवास्तव ने पहल की है। उन्होंने मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी को भी समस्या से अवगत कराया।
