MP News: गाडरवारा के श्री पैलेस मैरिज गार्डन में करंट से तीन मजदूरों की मौत, चार की हालत गंभीर

Three workers Died due to Electric Shock in Gadarwara : नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में शुक्रवार को एक हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, गाडरवारा में जमाडा रोड स्थित श्री पैलेस मैरिज गार्डन में बिजली का काम करने के दौरान यह दुखद हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि, तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल रवाना किआ है, वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतकों में एक इंदौर निवासी व दो स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक श्री पैलेस गार्डन में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हुआ है। जब कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान झूला ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया। इस हादसे में करंट लगने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गार्डन में किसी समारोह के लिए झूला लगाया जा रहा था, तभी वह लाइन से टकरा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मृतकों के नाम-पते की जानकारी जुटा रही है।
परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी गई है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह किया गया है। हादसे में मृत तीन मजदूरों के परिजनों को प्रशासन ने तुरंत 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। वहीं घायलों को 20 हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराई गई है।
