तीन महिला नक्सली एनकाउंटर में ढेर: पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी

पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
X
बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l

बालाघाट: आज यानी शनिवार शाम को बालाघाट में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई l जिसमें बड़ी सफलता मिलते हुए तीन महिला नक्सली ढेर हो गई l तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं l जानकारी के लिए बता दें कि यह मुठभेड़ आज यानी शनिवार दोपहर बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र के पास पचामा दादर के जंगल में हुई थी l

पुलिस को यह बड़ी सफलता हॉक फोर्स और जिला पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में मिली है l नक्सलियों के एनकाउंटर की पुष्टि खुद एसपी आदित्य मिश्रा ने की है l जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी सर्च अभियान जारी है l मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है l

बता दें कि पुलिस को पहले ही पचामा दादर के जंगल में इन नक्सलियों के नाम की सूचना मिली थी l जिसके बाद पुलिस फोर्स भेजी गई थी l जंगलों में दोनों की तरफ़ से गोलियां चली जिसमें तीन महिला नक्सलियों की मौत हो गई l

Tags

Next Story