भोपाल मेट्रो का इंतजार खत्म: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, तैयारी अंतिम चरण में

भोपाल मेट्रो रेल के उद्घाटन को सुरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलते ही रास्ते के स्टेशनों में बचे निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। माना जा रहा है कि 12-13 दिसंबर तक पीएमओ से भोपाल मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में कौन-कौन अतिथि शामिल होंगे, इसकी सूची बनाई जाएगी। बताया जाता है कि पहले दिन लोकार्पण के बाद मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए मीडिया, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सूची तैयार होगी। बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
इन स्टेशनों पर रुकेगी मेट्रो
प्राथमिक कॉरिडोर के 6.22 किलोमीटर लंबे मार्ग में आने वाले आठ स्टेशनों सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स में ट्रेन रुकेगी। इन स्टेशनों में जरूरी यात्री सुविधाओं का काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है।
स्टेशनों के अंदर का काम पूरा हो गया है, वहीं बाहर का निर्माण कार्य अभी जारी है। सुभाष फाटक और केंद्रीय विद्यालय स्टेशन में एक ओर गहरीकरण कर नई सड़क बनाने का काम प्रगति पर है।
सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन: फुटओवर ब्रिज के नीचे से एमपी नगर-बोगदा पुल तक आने-जाने का रास्ता बनाया गया है। फिलहाल एक ही सड़क बनी है, दूसरी सड़क के निर्माण का काम अंतिम चरण में है।
केंद्रीय विद्यालय स्टेशन: आरबीआई के सामने की ऊंचाई तय मानक से कम थी। यहां की सड़क को खोदकर स्टेशन की ऊंचाई बढ़ा दी गई है। उबड़-खाबड़ साइड लेन को ठीक किया जा रहा है।
डीबी मॉल मेट्रो स्टेशन: एंटर-एक्जिट गेट के पास जमीन समतल की जा रही है।
रानी कमलापति स्टेशन: लाइटिंग का काम तेजी से जारी है।
डीआरएम तिराहा, एम्स और अलकापुरी स्टेशनों: बाहर का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार, पहले मेट्रो स्टेशन के नीचे और आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित किया जा रहा है। ऊंचाई बढ़ाने के लिए केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर डिपो के पास एक तरफ की सड़क का निर्माण गुरुवार को पूरा हो चुका है।
अधिकारी क्या कहते हैं
भोपाल मेट्रो के लोकार्पण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री के आगमन की संभावना है। जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भोपाल मेट्रो और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें कार्यक्रम स्थल, आमंत्रित अतिथियों, सुरक्षा, ट्रैफिक आदि पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया जाएगा।
भोपाल मेट्रो की अधिकृत किराया सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
अरविंद सोनी, डीजीएम सोशल, भोपाल मेट्रो रेल कार्पोरेशन।
