उमरिया: चार घंटे मे दबोची गई हिंसक बाघिन, 12 साल के बच्चे की ले चुकी है जान…

चार घंटे मे दबोची गई हिंसक बाघिन, 12 साल के बच्चे की ले चुकी है जान…
X

उमरिया। उमरिया व मानपुर के सीमाई क्षेत्र में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर क्षेत्र में हिंसक बाघिन को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया है। यह वही बाघिन है जिसने एक 12 वर्षीय बालक की जान ले ली थी और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

हाथियों की मदद से डॉक्टरों की टीम ने पिपरिया बीट के कक्ष नंबर पी-एफ 112 में बाघिन को ट्रैक किया। फिर ट्रैंक्युलाइज कर उसे बेहोश किया गया। इसके बाद हिंसक बाघिन को पिंजरे में डाला गया। बाघिन के पकड़े जाने के बाद आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के स्टाफ ने चैन की सांस ली है।

रविवार को शुरू हुआ था रेस्क्यू आपरेशन

मिली जानकारी के अनुसार बाघिन को पकड़ने के लिए रेस्क्यू आॅपरेशन रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था जो तकरीबन चार घंटे चला। इसके बाद उसे पिपरिया के जंगल से करीब 20 किलोमीटर दूर बहेरहा इंक्लोजर में दोपहर 12 बजे तक पहुंचा दिया गया।

गौरतलब है कि बाघिन ने बीते 12 अप्रैल को 12 साल के बच्चे की जान ले ली थी और ठीक दूसरे दिन एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

“तीन वर्षीय बाघिन को मगधी परिक्षेत्र स्थित बहेरहा इंक्लोजर में शिफ्ट किया गया है। उसके व्यवहार पर नजर रखी जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि वह वन्य प्राणियों का शिकार कर पाती है या नहीं।” - अनुपम सहाय, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

Tags

Next Story