सोने की खदान की जनसुनवाई सैंकड़ों किमी दूर अंग्रेजी के अखबार में सूचना

सोने की खदान की जनसुनवाई सैंकड़ों किमी दूर अंग्रेजी के अखबार में सूचना
X

सिंगरौली के जनजाति गांवों के गुड़हड़ पहाड़ का हरियाणा की कुंदन गोल्ड माइंस को मिला आवंटन

मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला इन दिनों उद्योग घरानों के लिए जंगल साफ करने की वजह से देशभर में चर्चा में है। सिंगरौली के चितरंगी में पुलिस सुरक्षा के बीच बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए थे, जिसके कारण सिंगरौली से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगे।

इस बीच, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सिंगरौली स्थित क्षेत्रीय अधिकारी ने चितरंगी तहसील के ग्राम सिल्फोरी एवं सिधार में गोल्ड ब्लॉक आवंटन से पहले होने वाली लोक सुनवाई की सूचना 700 किमी दूर भोपाल के एक अंग्रेजी समाचार पत्र में जारी की है। सूचना के अनुसार, हरियाणा मूल की कंपनी मैसर्स कुंदन गोल्ड माइंस प्राइवेट लिमिटेड को ग्राम सिल्फोरी एवं सिधार में 149.30 हेक्टेयर का गोल्ड ब्लॉक माइनिंग लीज आवंटित किया जाना है, जिसके लिए लोक सुनवाई 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

पोर्टल पर नहीं है पर्यावरण रिपोर्ट

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सिंगरौली द्वारा जारी जनसुनवाई की सूचना के अनुसार, गुड़हड़ पहाड़ गोल्ड ब्लॉक की लोक सुनवाई 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत भवन सिल्फोरी, तहसील चितरंगी, जिला सिंगरौली में होगी। सर्वोच्च न्यायालय के 2009 के आदेश के अनुसार, किसी भी कंपनी को खनन के लिए लीज देने से पहले माइनिंग लीज से संबंधित पर्यावरण प्रभाव आंकलन रिपोर्ट (ईआईए-आर) बोर्ड की पोर्टल पर उपलब्ध होना आवश्यक है। लेकिन यह रिपोर्ट इस मामले में उपलब्ध नहीं है।

लोक सुनवाई आवश्यक है

पर्यावरण रिपोर्ट देने से पहले लोक सुनवाई आवश्यक है। इसी के परिपालन में गोल्ड माइंस के लिए जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। लेकिन मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जनसुनवाई की सूचना स्थानीय स्तर पर जारी न कर, 700 किमी दूर अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र में प्रकाशित कराई है। जबकि गोल्ड माइंस को लीज पर देने के लिए आयोजित होने वाली जनसुनवाई की सूचना स्थानीय समाचार पत्र और स्थानीय भाषा में जारी कराना अनिवार्य है।

इस संबंध में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव अभिच्युत मिश्रा से जानकारी चाही गई, लेकिन वे स्पष्ट नहीं कर पाए कि सिंगरौली जिले के सिल्फोरी एवं सिधार गांव में होने वाली जनसुनवाई की सूचना स्थानीय भाषा में और स्थानीय स्तर पर कहां प्रकाशित की गई है। ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनसुनवाई की सूचना सिंगरौली से सैंकड़ों किलोमीटर दूर प्रकाशित अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित करके स्थानीय ग्रामीणों को जनसुनवाई की सूचना से वंचित रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

हरियाणा की कंपनी को मिला ठेका

सिंगरौली के गुड़हड़ पहाड़ गोल्ड ब्लॉक का माइनिंग लीज ठेका हरियाणा के कुंदन समूह को मिला है। कुंदन समूह गोल्ड माइनिंग के क्षेत्र में काम करता है। बताया गया है कि गुड़हड़ पहाड़ गोल्ड ब्लॉक से एक टन पत्थर से लगभग 1.03 ग्राम सोना निकलेगा।

उनका कहना है

क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी किसी अखबार में जनसुनवाई की सूचना जारी की गई होगी। ऐसा होता है कि सूचना अंग्रेजी और स्थानीय भाषा दोनों अखबारों में प्रकाशित करवाई जाती है। इसलिए भोपाल के अंग्रेजी अखबार में भी सूचना जारी की गई है।

- अभिच्युत मिश्रा

सचिव, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल

Next Story