राज्यपाल ने भोजपाल उत्सव मेले का किया भ्रमण, दुकानदारों से ली उत्पादों की जानकारी

राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार शाम को पहुंचे। शाम 7:30 बजे मेला पहुंचने पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी और महामंत्री हरीश कुमार राम सहित मेला टीम ने ढोल-ढमाकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
मेला भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने अलग-अलग राज्यों से आए दुकानदारों से भेंट की और उनके उत्पादों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने मेले में आए नागरिकों से बातचीत कर मेले से संबंधित गतिविधियों के बारे में पूछा। इस दौरान राज्यपाल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की लोककल्याणकारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मेला मंच पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।
राज्यपाल ने मेला समिति द्वारा किए जा रहे इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 50 दिनों तक चलने वाले मेले में आने वाले दुकानदारों और लोगों की व्यवस्था के लिए मेला समिति की प्रशंसा की जानी चाहिए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
मेला मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलजार रहा। देश भर के विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकार लोक नृत्यों की प्रस्तुति दे रहे हैं। शनिवार को प्लेबैक सिंगर स्नेहा भट्टाचार्य धमाल मचाने आ रही हैं, जबकि रविवार को प्लेबैक सिंगर मास्टर सलीम अपनी गीतों और गजल प्रस्तुतियों से लोगों को रिझाएंगे।
शाम 7:30 बजे अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव और अखिलेश नगर सहित मेला टीम ने गणेश वंदना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्नेहा भट्टाचार्य ने दी शानदार प्रस्तुति
भोजपाल महोत्सव में शनिवार को प्लेबैक सिंगर स्नेहा भट्टाचार्य ने शानदार प्रस्तुति दी। स्नेहा 'सा रे गा मा पा 2023' की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने मात्र दो साल की उम्र में हारमोनियम से सरगम सीखना शुरू किया और पिता की मदद के लिए कम उम्र में ही लाइव शो करना शुरू कर दिया।
स्नेहा गिटार और की-टार जैसे वाद्य यंत्रों का प्रयोग करके अपनी परफॉर्मेंस को अलग अंदाज में प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने कई एकल गीत और एल्बम जारी किए हैं, जिनमें कुछ बंगाली गाने भी शामिल हैं। उनके प्रसिद्ध गीतों में 'अकेला रास्ता', 'एलो मां दुर्गा', 'ठाकुर जमाई', 'मुझे दुनिया से क्या मतलब', 'लिख के हाथी पे मेरा नाम', 'मेनका माथाये दिलो घोमटा', 'छोटो गल्यो' और 'लक्ष्य' शामिल हैं।
स्नेहा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रेन में अपनी सीट पर बैठकर गा रही थीं, जिसे लोगों ने खूब सराहा। वह अपनी अनूठी शैली और प्रस्तुति के जरिए अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
