डंकी रूट से ईरान तक कनेक्शन! कुख्यात राजू ईरानी 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर

राजधानी के कुख्यात बदमाश राजू ईरानी के पुलिस शिकंजे में आने के बाद एक नए मामले का खुलासा हुआ है। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह ईरान आने-जाने वाले ‘डंकी रूट’ से परिचित है। दरअसल, उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने के बावजूद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश यात्रा करता रहा। इन तकनीकी बिंदुओं की जांच क्राइम ब्रांच और निशातपुरा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है.
राजू ईरानी को गुजरात के सूरत शहर स्थित एक निजी अस्पताल से हिरासत में लिया गया था। उसे सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद भोपाल क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम उसे सूरत से भोपाल लेकर आई।
भोपाल लाने के बाद आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड आवेदन प्रस्तुत किया। अदालत को बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले से तीन वारंट जारी थे। इसके अलावा नवंबर 2025 में दर्ज आगजनी की एक घटना में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। उस मामले में उसकी गिरफ्तारी के दौरान मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए रिमांड मांगा गया।
मोबाइल में कैद कई राज
पुलिस ने अदालत को अवगत कराया कि आरोपी के मोबाइल में ऐसे कई अहम सबूत हो सकते हैं, जो उसके अन्य आपराधिक प्रकरणों का खुलासा कर सकते हैं। आरोपी ने मोबाइल कहां छुपाया है, यह पता लगाने के लिए पुलिस रिमांड आवश्यक बताया गया। अदालत ने आरोपी की ओर से दी गई दलीलों को खारिज करते हुए राजू ईरानी को 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
चार बार विदेश यात्रा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी चार बार विदेश यात्रा कर चुका है। वह किन रास्तों और किस योजना के तहत किन-किन देशों में गया, यह जांच का अहम बिंदु है। चूंकि उसके खिलाफ करीब 20 संगीन प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे में उसके लिए वैध रूप से पासपोर्ट बनवाना संभव नहीं था। इसी आधार पर पुलिस को संदेह है कि उसने ‘डंकी रूट’ का इस्तेमाल किया।
मददगारों के लिए मुसीबत बना गिरोह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजू ईरानी का गिरोह मोबाइल, सोने-चांदी के जेवरात छीनने, लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। इसके अलावा पुलिस बनकर लूटपाट और ब्लैकमेलिंग भी की जाती थी। वारदातों से जुटाया गया माल राजू ईरानी अपने खास सिपहसालारों को सौंपता था।
जेवरातों को मर्जिना खान, पति स्वर्गीय शेर खान, उम्र 50 वर्ष, की मदद से कारोबारियों को बेचा जाता था। मर्जिना खान सफेदपोश कारोबारियों की कमजोर नसों से वाकिफ बताई जा रही है और बड़ी मुखबिर भी रही है। पुलिस की पकड़ में आने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, राजू ईरानी के इशारों पर 4 दिसंबर 2025 को अप्सरा ईरानी के घर में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
