कन्वर्जन के मामले में: आरोपी अपने आप को बता रहे थे राज्यपाल का रिश्तेदार,बच्चों को मिशनरी स्कूल में फ्री शिक्षा व एक एक लाख रुपए देने का दिया था लालच–फरियादी अजय

आरोपी अपने आप को बता रहे थे राज्यपाल का रिश्तेदार,बच्चों को मिशनरी स्कूल में फ्री शिक्षा व एक एक लाख रुपए देने का दिया था लालच–फरियादी अजय
X

गंजबासौदा (अमित शुक्ला)–विगत दिवस कन्वर्जन कराने के लिए छिंदवाड़ा से पंजाब ले जाते समय रेलवे पुलिस ने 11 लोगों को गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर उतारा था जिनसे पूछताछ भी ही थी व उनकी सामग्री भी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ चैक की गई थी 11 लोगों में दो लोग इन बाकी को बहला फुसला कर लालच देकर हिंदू धर्म से परिवर्तन होकर ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाने पंजाब के चर्च ले जा रहे थे।

यह बात स्वयं उतारे गए छिंदवाड़ा के यात्रियों ने रेल्वे पुलिस को बताई जिसके आधार पर रेल्वे पुलिस ने गत दिवस की देर रात दो आरोपी सेजनाथ सूर्यवंशी व विजय तंगनाम पर प्रकरण भी दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों ने स्वयं मीडिया के सामने काबुल भी किया की हम इन लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थना के लिए ले जा रहे थे ओर यह कार्य हम करोना काल से कर रहे हैं।

राज्यपाल मेरे रिश्तेदार हैं–संदिग्ध आरोपी

कन्वर्जन मामले का संदिग्ध आरोपी विजय तंगनाम ने मीडिया के वीडियो कैमरे के सामने यह खुलासा किया कि में राज्यपाल का रिश्तेदार हूं और उनके घर के पास ही मेरा निवास भी है साथ ही में अनेकों बार उनसे मिल भी सकता हूं। हालांकि स्वदेश अखबार संदिग्ध आरोपी के ऐसे किसी बयान की पुष्टि नहीं करता है परंतु आरोपी ने स्वयं वीडियो कैमरे के सामने यह बात कही जब एक आरोपी यह बयान दे रहा था जब वीडियो कैमरे पर ही दूसरे आरोपी सेजनाथ ने उसे टोकते हुए कहा कि यह सब तुम मीडिया से बोल रहे हो तब कहीं वह आरोपी थोड़ा सहम गया परन्तु राज्यपाल से रिश्तेदारी की बात पर कायम रहा अब यह भी जांच का विषय है कि आरोपी यह सत्य बोल रहा है या झूठ और वह किन माननीय राज्यपाल के विषय में मीडिया के सामने बोल रहा है यह एक गंभीर विषय है इसकी जांच अवश्य होना चाहिए।

धार्मिक स्वतंत्रता का हुआ मामला पंजीबद्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध आरोपी विजय तांगराम व सेजनाथ सूर्यवंशी पर मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 का मामला पंजीबद्ध किया गया है। यह मामला 11 यात्रियों में से एक अजय उड़के निवासी गौरैया नाका छिंदवाड़ा ने रेल्वे पुलिस को बयान देकर करवाया है







अजय ने बयान दिए हैं कि यह दोनों हम लोगों को स्वयं के खर्चे पर धोखे से लेकर आए हैं ओर जब हम लोग ट्रेन में बैठकर छिंदवाड़ा से निकल आए तब उन्होंने बताया कि हम तुम लोगों को पंजाब के जालंधर में खामरा चर्च ले जा रहे हैं वहां तुम लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थना करवा कर तुम लोगों का धर्म परिवर्तन करवा देंगे हमने मना किया तो हमें प्रलोभन दिया और हम पर दवाब बनाया इन्होंने कहा कि तुम्हारे बच्चों को मिशनरी स्कूल में फ्री शिक्षा मिलेगी, तुम सब लोगों को एक एक लाख रुपए मिलेंगे फरियादी बोले कि साहब हम लोग मेहनत मजदूरी करने वाले लोग हैं यह हम लोगों को बहला फुसला कर ले जा रहे थे यहां नागरिकों व पुलिस ने उतारा है हम इन दोनों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।

Tags

Next Story