कटनी दद्दाधाम के मंच से मुख्यमंत्री ने लगाई सौगातों की झड़ी

कटनी दद्दाधाम के मंच से मुख्यमंत्री ने लगाई सौगातों की झड़ी
X

युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए श्रीमद्भागवत गीता पर होगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

मध्यप्रदेश सरकार अब युवाओं में हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। इसकी शुरुआत श्रीमद्भागवत गीता से की जा रही है। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में श्रीमद्भागवत गीता पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे युवाओं को अपने धर्मग्रंथों को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल

यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी के दद्दाधाम में पंडित देवप्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ और जिज्जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान की। मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचते ही दद्दाजी की समाधि पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

दद्दाजी के महत्व पर प्रकाश डाला

मुख्यमंत्री ने दद्दाजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “जिस प्रकार शिरडी और अन्य तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हैं, उसी तरह कटनी का दद्दाधाम भी पूरे देश में ख्याति प्राप्त करे, इसके प्रयास किए जाएंगे।” उन्होंने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही ऋषि परंपरा रही है, और दद्दाजी ने करोड़ों शिवलिंगों का निर्माण कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “दद्दाजी से मिलना मेरे जीवन का सौभाग्य रहा है।”

उल्लेखनीय है कि यहां 9 नवंबर से 13 नवंबर तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है। बुधवार को हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, कटनी जिला प्रभारी एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और राज्यमंत्री लखन पटेल भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा, विधायक संजय शर्मा, अभिनेता राजपाल यादव, विधायक प्रणय पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, सोनी सुनील उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और श्रद्धालु मौजूद रहे।

“मन पवित्र नहीं तो तन की सफाई व्यर्थ”

बुधवार को प्रातः 11 बजे स्वामी अनिरुद्धाचार्यजी की अमृतवाणी से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, वहीं अपराह्न 4 बजे पंडित इंद्रेश उपाध्यायजी ने प्रवचन दिया। उन्होंने कहा, “यदि मन पवित्र नहीं है तो तन की सफाई का कोई अर्थ नहीं। शुचिता का अर्थ है मन की पवित्रता; मानसिक शुद्धि के बिना बाहरी स्वच्छता व्यर्थ है।”

इस अवसर पर स्वामी उत्तमदासजी, संत पुरुषोत्तमदासजी, पंडित मोहन मराल गोस्वामी, पुंडरीक गोस्वामीजी और रेणुकाजी सहित अनेक संत-महात्मा भी कटनी पहुंचे। सभी संतों का दद्दाजी शिष्य मंडली द्वारा चरण वंदन कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में अभिनेता आशुतोष राणा, विधायक संजय पाठक, यश पाठक, अनुकृति पाठक, डॉ. अनिल शास्त्री, पंडित सुनील त्रिपाठी और नीरज त्रिपाठी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना की और दद्दाजी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

Next Story