आईएसआई के इशारे पर काम करने वाला आतंकवादी दतिया से पकड़ा

आईएसआई के इशारे पर काम करने वाला आतंकवादी दतिया से पकड़ा
X
पंजाब और उत्तर प्रदेश से भी दो आतंकी गिरफ्तार

दतिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर चल रहे एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़े आतंकवादी विकास प्रजापति को अंचल के दतिया जिले से गिरफ्तार किया है। मॉड्यूल के दो अन्य आतंकवादियों को पंजाब और उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पकड़ा गया है। यह तीनों 25 नवंबर को गुरदासपुर के सिटी पुलिस थाने के बाहर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में वांछित थे। पुलिस के अनुसार इन तीनों ने अमृतसर के टाउन हॉल और वहां स्थित थाने पर भी ग्रेनेड से हमला करने के लिए रेकी की थी। इनकी साजिश उन दोनों जगहों पर ग्रेनेड फेंकने की थी। पाकिस्तान हैंडलर्स से निर्देश मिलने के बाद ये उन जगहों पर वारदात को अंजाम देते, लेकिन इससे पहले स्पेशल सेल के आतंक निरोधक प्रकोष्ठ ने तीनों को गिरफ्तार कर इनकी योजना पर पानी फेर दिया। शहजाद पहले पाकिस्तान का बड़ा गैंगस्टर था,

अनाज मंडी में काम करता था विकास

विकास प्रजापति पहले इंदरगढ़ की अनाज मंडी में मजदूरी करता था। शहजाद की इंटरनेट मीडिया पेज से प्रभावित होकर उसने इंस्टाग्राम के जरिये भट्टी से संपर्क किया और जल्द पैसा कमाने के लिए मॉड्यूल को हथियार आपूर्ति करना शुरू कर दिया। भट्टी ने उसे एक पार्सल लेने के लिए गुरदासपुर भेजा था। वीडियो कॉल के जरिये उसने विकास को पार्सल खोलने के लिए गाइड किया, जिसमें ग्रेनेड था। भट्टी ने उसे ग्रेनेड को फेंकने का तरीका समझाया। उसने गुरदासपुर सिटी पुलिस थाने और टाउन हाल पुलिस थाना अमृतसर की रेकी की और भट्टी को वीडियो भेजे। आईएसआईएस से जुड़ने के बाद वह भारत में आतंकी गतिविधि को अंजाम देने लगा। ग्वालियर पुलिस टीम ने आतंकी मॉड्यूल के सदस्य विकास प्रजापति को पहले इंदरगढ़, दतिया (मप्र) से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद दो अन्य को पंजाब व यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags

Next Story