10 हजार उपभोक्ताओं के 8.20 करोड़ रुपए का सरचार्ज माफ

10 हजार उपभोक्ताओं के 8.20 करोड़ रुपए का सरचार्ज माफ
X

3 नवंबर से शुरू समाधान योजना के सात दिन पूरे

हाल ही में शुरू हुई मप्र सरकार की समाधान योजना के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेश में 10 नवंबर तक लगभग 10,075 बकायादार उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इनसे कंपनी के खाते में 14 करोड़ 29 लाख रुपए से अधिक की मूल राशि जमा हुई है, जबकि 8 करोड़ 30 लाख रुपए का सरचार्ज माफ किया गया है।

समाधान योजना के लागू होने से कई उपभोक्ता बकाया बिल जमा कर रहे हैं और एकमुश्त बकाया राशि जमा करने पर अधिकतम छूट का लाभ ले रहे हैं। बता दें कि कंपनी की समाधान योजना 3 नवंबर से शुरू हुई है। योजना के तहत जिले के 1,662 पंजीकृत उपभोक्ताओं के 39 लाख रुपए सरचार्ज माफ किया गया है। इन उपभोक्ताओं ने कंपनी के खाते में 1 करोड़ 24 लाख रुपए की मूल राशि जमा कर दी है।

एक नजर में समाधान

समाधान योजना का प्रथम चरण 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें 60 से 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा।द्वितीय और अंतिम चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगा, जिसमें 50 से 90 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। प्रथम चरण में एकमुश्त राशि जमा कराने पर अधिकतम लाभ मिलेगा। समाधान योजना 2025-26 का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। उपाय ऐप पर भी पंजीकरण की सुविधा शीघ्र ही उपलब्ध होगी। पंजीकरण के दौरान अलग-अलग उपभोक्ता श्रेणी के लिए राशि निर्धारित की गई है। घरेलू और कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत, जबकि गैर-घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं।

इनका कहना है

"उपभोक्ता समाधान योजना के प्रथम चरण में ही एकमुश्त भुगतान कर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठाएं। योजना उन बकायादारों के लिए वरदान बनी है, जो सरचार्ज के कारण मूलधन राशि जमा नहीं कर पा रहे थे। प्रथम चरण में सरचार्ज में 60 से 100 प्रतिशत तक छूट के साथ एकमुश्त अथवा किस्तों में भुगतान करने का विकल्प मिल रहा है।"

क्षितिज सिंघल, प्रबंध संचालक

Next Story