भोपाल समेत 44 जिलों में SIR का कार्य 100 फीसदी पूरा, बीएलओ और पर्यवेक्षकों को सम्मान

भोपाल। प्रदेश में SIR (अधिकारिक वोटर फॉर्म) कार्य 11 जिलों को छोड़कर बाकी सभी 44 जिलों में 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। हालांकि अंतिम तारीख 11 दिसंबर है, जिलों ने समय से पहले ही अपनी उपलब्धि दर्ज करा दी।
मध्यप्रदेश CEO ने कलेक्टरों को दी बधाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव गुप्ता ने सभी कलेक्टरों को बधाई दी और कहा कि जो जिले पीछे रह गए हैं, वे भी जल्द ही अपना रिजल्ट देंगे। उन्होंने सभी कलेक्टरों से निर्देश दिया कि उप-निर्वाचन अधिकारियों, बीएलओ और उनके पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाए।
बीएलओ और पर्यवेक्षकों को सम्मान
भोपाल के सातों विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 फीसदी SIR फॉर्म जमा हो चुके हैं। नरेला क्षेत्र में गोविंदपुरा ITI में आयोजित समारोह में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह और उप-निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने सभी बीएलओ और उनके पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उप-निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि सोमवार से अगले चार दिनों तक सभी बूथों पर राजनीतिक दलों के एजेंट (BLA) की बैठक आयोजित कर उन्हें SIR कार्य संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
