पार्टी लाइन पर चलें, कार्यकर्ताओं की भी करें चिंता?

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ने परिचय बैठक में नव-नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी को दी समझाइश
भारतीय जनता पार्टी की नव-नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी के साथ शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने परिचय बैठक की। बैठक में उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे पार्टी लाइन से हटकर कोई काम न करें और जमीनी स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की चिंता करें।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मुख्यमंत्री निवास पर छोटी समन्वय टोली की बैठक भी की थी। यह बैठक पार्टी नेताओं के बीच आपसी समन्वय और निगम मंडलों में नियुक्ति से पहले नाम तय करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला, तथा तीनों वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों के सोशल मीडिया पोस्ट केंद्र तय करेगा
अगले अवसरों पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले पोस्ट अब केन्द्रीय नेतृत्व की नजर में रहेंगे। विवादित मुद्दों और राष्ट्रीय विषयों पर पार्टी पदाधिकारी सोशल मीडिया पर किस तरह अपनी बात रखें, यह पार्टी द्वारा तय की गई लाइन के अनुसार ही किया जाएगा।
इसलिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की बैठक में प्रत्येक पदाधिकारी के नाम और दायित्व के साथ-साथ उनसे सोशल मीडिया हैंडलर का नाम और मोबाइल नंबर भी मांगा गया। संभावना है कि राष्ट्रीय स्तर से पदाधिकारियों और उनके सोशल मीडिया हैंडलर का प्रशिक्षण भी आयोजित किया जाएगा।
पार्टी कार्यक्रमों के लिए दी समझाइश
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने पार्टी एवं मोर्चा पदाधिकारियों को आगामी प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता के लिए जमीनी स्तर पर जुड़कर काम करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपे गए प्रत्येक जिम्मेदारी और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ जुटकर काम करना होगा।
