Viral Video: MP में सलाइन स्टैंड की कमी! टीकमगढ़ के बाद अब मंदसौर का वीडियो आया सामने, कांग्रेस बोली - हैरान करने वाला मंजर

MP में सलाइन स्टैंड की कमी! टीकमगढ़ के बाद अब मंदसौर का वीडियो आया सामने, कांग्रेस बोली - हैरान करने वाला मंजर
X

मध्यप्रदेश। एमपी के अस्पताल इन दिनों काफी चर्चा में है। कहीं फर्जी डॉक्टर मरीजों के दिल का इलाज कर रहे हैं तो कहीं ग्लूकोज की बोतल पकड़े मरीजों के परिजनों की बेबसी स्वास्थ दावों की पोल खोल रही है। टीकमगढ़ में सलाइन स्टैंड न होने पर ग्लूकोज की बोतल पकड़े बच्चे का वीडियो दो दिन पहले ही समाने आया था अब मंदसौर से भी इसी तरह का वीडियो समाने आया है।

मंदसौर में भी मरीज को चढ़ाई गई बोतल उसके परिजन पकड़कर खड़े दिखाई दिए हैं। वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भी शेयर किया गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, "टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में ग्लूकोज बोतल लेकर खड़े मासूम की तस्वीर अभी आंखों से दूर भी नहीं हुई थी कि मंदसौर से जिला अस्पताल से हैरान करने वाला मंजर आ गया। राजेंद्र शुक्ल जी, आपकी कुर्सी बीमार मरीजों की जान से ज्यादा जरूरी नहीं है! यदि नहीं संभाल पा रहे हैं, तो छोड़ दीजिए! बेकसूरों के जीवन से थोड़ा संकट कम हो जाएगा।"

मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से भी यह वीडियो शेयर किया गया है। कांग्रेस ने वीडियो पर लिखा कि, "टीकमगढ़ के बाद अब मंदसौर जिला अस्पताल से मरीजों के परिजन द्वारा सलाइन पकड़े तस्वीरें सामने आई है! ये तो भाजपा सरकार का "रहम" है कि वह परिजनों से ही उनके मरीजों का इलाज नहीं करवा रही।"

देखिये मंदसौर का वायरल वीडियो :

टीकमगढ़ के बच्चे का वीडियो :

शुक्रवार को टीकमगढ़ के एक बच्चे एक वीडियो सामने आया था। उस वीडियो में एक बच्चा अपने बीमार पिता को चढ़ाई गई ग्लूकोज की बोतल पकड़कर खड़ा था। बताया गया था कि, सलाइन स्टैंड न होने पर बच्चे को ही ग्लूकोज की बोतल थमा दी गई थी। इस मामले पर जांच की बात भी कही गई थी।

Tags

Next Story