MP News: ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और जैक फ्रूट की खेती कर रहे हैं शिवराज सिंह चौहान, कहा - ऐसी फसलों से होगा लाभ

Shivraj Singh Chouhan
X

शिवराज सिंह चौहान

MP News : मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने खेत पर ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit), एवोकाडो (Avocado) और जैक फ्रूट (Jack Fruit) की खेती की है। सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने बताया कि, कैसे ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और जैक फ्रूट की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। विदिशा में शिवराज सिंह चौहान ने किसान के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया।

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बताया - "आज विदिशा में अपने खेत पर एक नए संकल्प के साथ आया हूं। हमारे देश में ड्रैगन फ्रूट (कमलम), एवोकाडो जैसे फल हम लगभग 5 हज़ार करोड़ रुपये के आयात करते हैं। यह पैसा हमारे किसानों की जेब में जा सकता है, यदि हम इन फसलों की खेती अपने देश में ही करें।"

"बैंगलुरु स्थित ICAR-IIHR ने कमलम, कटहल और एवोकाडो जैसी फसलों पर महत्वपूर्ण अनुसंधान किए हैं। बैंगलोर में इसके सफल प्रयोग हुए हैं, लेकिन अब ज़रूरत है कि देशभर में यह पहल आगे बढ़े। इसी दिशा में मैं स्वयं अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो और जैक फ्रूट की खेती का प्रयोग कर रहा हूं ताकि किसान देखें, समझें और आत्मविश्वास के साथ इस दिशा में आगे बढ़ें।"

शिवराज सिंह चौहान ने बनवाई फार्मर्स आईडी :

फार्मर्स आईडी बनाने की बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि, केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा Farmer ID बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। ताकि किसानों को खेती संबंधी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। मैंने भी आज अपनी किसान आईडी बनवाई है। मेरा सभी किसान भाई-बहनों से आग्रह है कि देर मत कीजिए, आप भी किसान आईडी बनवाइये।

Tags

Next Story