Z+ सुरक्षा के बावजूद बढ़ाई गई शिवराज चौहान की सिक्योरिटी, भोपाल-दिल्ली में बैरिकेडिंग

Z+ सुरक्षा के बावजूद बढ़ाई गई शिवराज चौहान की सिक्योरिटी, भोपाल-दिल्ली में बैरिकेडिंग
X
पाकिस्तान से खतरे का अलर्ट: शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और कड़ी, भोपाल-दिल्ली आवास पर बैरिकेडिंग

भोपाल। देश की सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े इनपुट के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली दोनों जगह उनके आवास के बाहर पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग कर दी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की ओर से शिवराज सिंह चौहान को लेकर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी गृह मंत्रालय तक पहुंची है।

‘मामा के घर’ के बाहर बढ़ाई गई चौकसी

भोपाल के 74 बंगला इलाके में स्थित बी-8 आवास जिसे शिवराज सिंह चौहान ‘मामा का घर’ कहते हैं के चारों ओर शुक्रवार रात पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पहले से मौजूद सुरक्षा के अलावा अब अतिरिक्त बैरिकेडिंग, वाहनों की जांच और निगरानी बढ़ा दी गई है।

दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सख्त पहरा

सिर्फ भोपाल ही नहीं, दिल्ली में 12 सफदरजंग रोड स्थित शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां भी बैरिकेडिंग बढ़ाई गई है और सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है।

ISI कर रही थी जानकारी जुटाने की कोशिश

गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ISI केंद्रीय मंत्री के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही थी। इसी इनपुट के आधार पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की सिफारिश की। इसके बाद केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और एमपी के मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश भेजे।

Z+ सुरक्षा के बावजूद बढ़ाया गया घेरा

शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं। इसके बावजूद नए खतरे के इनपुट को गंभीर मानते हुए सुरक्षा घेरा और सख्त किया गया है। सूत्र बताते हैं कि रूट मूवमेंट की दोबारा समीक्षा की गई, आवास के आसपास निगरानी बढ़ाई गई है।

Tags

Next Story