सैफ अली खान के परदादा नवाब हमीदुल्लाह खान BMC द्वारा "गद्दार" करार: अस्पताल, स्कूल और कॉलेज का नाम बदलने के प्रस्ताव पर कांग्रेस MLA खफा

सैफ अली खान के परदादा नवाब हमीदुल्लाह खान BMC द्वारा "गद्दार" करार
Nawab Hamidullah Khan : मध्यप्रदेश। भोपाल नगर निगम द्वारा सैफ अली खान के परदादा नवाब हमीदुल्लाह खान को "गद्दार" करार दिया गया है। बीएमसी के इस फैसले से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद खफा हैं। उन्होंने कहा कि, 'नवाब ने भारत को चुना और कोह-ए-फ़िज़ा में दफ़न हुए। जब से भाजपा के नेतृत्व वाली बीएमसी को मानसून की समस्याओं के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, यह मुद्दा फिर से उभर आया है।'
गुरुवार को नगर निगम परिषद में विपक्ष के हंगामे और शोर-शराबे के बीच हमीदिया अस्पताल और अशोका गार्डन का नाम बदलने का प्रस्ताव पास हो गया। भाजपा पार्षद देवेन्द्र भार्गव ने हमीदिया अस्पताल, महाविद्यालय और स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव सदन में रखा था। प्रस्ताव के आते ही कांग्रेसी पार्षद हंगामा करने लगे। जमकर नोंकझोंक हुई। इस बीच निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल का नवाब कलंकित और गद्दार था, गद्दार है और गद्दार ही रहेगा। कांग्रेसी पार्षद बोले कि नवाब को लेकर गलत बयानी की जा रही है।
इस दौरान भाजपा पार्षदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। बाद में अध्यक्ष सूर्यवंशी ने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने को लेकर आए प्रस्ताव को भी पास कर दिया। विपक्ष ने भाजपा पर विकास की बजाय नाम बदलने की राजनीति करने का आरोप लगाया। आसंदी घेरकर कांग्रेसी पार्षदों ने मांग की कि नवाब को कलंकित और गद्दार कहे जाने वाले शब्द सदन की कार्रवाई से विलोपित किए जाएं।
परिषद के दौरान महापौर मालती राय ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि अशोका गार्डन में कई बड़े क्षेत्र शामिल हैं, इनमें से सिर्फ ओल्ड अशोका गार्डन का नाम बदलने का ही प्रस्ताव है, अन्य क्षेत्र यथावत रहेंगे।
25 करोड़ में बनेंगे 6 नए विसर्जन कुंड
एमआईसी सदस्य रविन्द्र यती ने नए विसर्जन कुंड के प्रस्ताव पर में जानकारी देते हुए कहा कि शहर 25 करोड़ रुपए की लागत से 6 नए कुंड बनना है। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में 4.45 करोड़ रुपए, नीलबड़ में 6.01 करोड़ रुपए, संजीव नगर में 4.77 करोड़ रुपए, मालीखेड़ा में 2.49 करोड़ रुपए और प्रेमपुरा में 7.34 करोड़ रुपए से कुंड बनाए जाएंगे।
एमआईसी सदस्य ने कहा कि कोलार, हथाईखेड़ा, समरधा में भी नए कुंड के प्रस्ताव बन रहे हैं। चर्चा के बीच कांग्रेस पार्षद योगेन्द्र सिंह गुड्डू ने सदन से पूछा कि क्या एनजीटी की गाइडलाइन के हिसाब से ही कुंड बनाए जा रहे हैं। जवाब में एमआईसी मेंबर यति ने कहा कि सभी अनुमतियां पूर्व से ली जा चुकी हैं। हम सरकारी जमीन पर ही विसर्जन घाट बनाएंगे। कांग्रेस पार्षद अशोक मारण ने कहा कि नए कुंडों का निर्माण आने वाले 20 वर्ष से अधिक अवधि को ध्यान में रखकर किया जाए।
