मंत्रालय में सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए की समीक्षा: 2028 सुपरविजन कमेटी ने 25 कामों को दी मंजूरी...

2028 सुपरविजन कमेटी ने 25 कामों को दी मंजूरी...
X
भोपाल: निर्माणों की डिजाइन सही हो, रोड बनाने में आईआरसी के मानकों का पालन कराएं: अनुराग जैन

भोपाल। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बुधवार को मंत्रालय में सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए करीब 40 कामों को मंजूरी दी है। इसमें उज्जैन और आस-पास के जिलों के काम भी शामिल हैं। जो आगामी सिंहस्थ को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कराए जाने वाले हैं। स्टेट सुपरविजन कमेटी की इस बैठक में उज्जैन समेत सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर और अन्य विभागीय प्रमुख मौजूद रहे हैं। सीएस ने सभी कामों को पारदर्शिता के साथ समय सीमा में पूरा कराने के लिए कहा है। सीएस ने कहा है कि जो भी काम हो रहे हैं, उनकी डिजाइन सही हो। सड़कों को लेकर सीएस जैन ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस के नार्म्स का पालन गंभीरता से कराया जाए। सिंहस्थ के कामों की सुपरविजन कमेटी (पर्यवेक्षण समिति) की बैठक में आज सबसे अधिक उज्जैन जिले के 25 कामों को मंजूरी दी गई है। इसमें उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र, घाट क्षेत्र के कामों के अलावा मौजूद घाट रामघाट व अन्य के डेवलपमेंट के काम शामिल हैं।

नौ किमी तक अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा

यहां नौ किमी तक अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। इसके साथ ही उज्जैन की रीगल टॉकीज के रीडेंसीफिकेशन प्लान को भी सीएस जैन और कमेटी ने मंजूरी दी है। उज्जैन के अलावा बाकी अन्य जिलों के मिलाकर करीब 40 काम स्वीकृत किए गए हैं और टाइम लिमिट का ध्यान रखते हुए हर काम कराने को कहा गया है। सिंहस्थ के कामों को लेकर मंत्रालय में मंगलवार को भी बैठक हुई थी। आज सीएस के समक्ष सिंहस्थ के 100 कामों को लेकर प्रजेंटेशन होना था जिसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी पहुंचे थे।

सिंहस्थ तैयारियों की समय अवधि

टास्क फोर्स का गठन-13 फरवरी 2024

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय समिति गठन-6 जून 2024

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति का गठन-30 अक्टूबर 2024

संभागायुक्त उज्जैन की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समिति गठन-27 नवम्बर 2024

उज्जैन के 25 कार्यों को मिली स्वीकृति

कार्तिक मेला ग्राउंड से नई खेड़ी मार्ग (सिंहस्थ बायपास तक) 2.8 किमी 4 लेन रोड। कर्कराज पार्किंग से भूखीमाता मार्ग लाल पुल से एमआर -22 तक 1.5 किमी 4 लेन रोड। भैरवगढ़ जेल चौराहा से पिपलीनाका 6 लेन रोड।

जूना सोमवारिया से पिपली नाका अंकपात चौराहा मार्ग तक फोर लेन।

पिपलीनाका से गढ़कालिका मंदिर ओखलेश्वर श्मशान तक 2.2 किमी रोड 4 लेन। भर्तृहरि गुफा से ऋण मुक्तेश्वर तक 0.8 किमी 2 लेन रोड।

शिप्रा नदी से पश्चिम भाग पर एम आर 22 तक 14 किमी 6 लेन रोड।

महाराजबाड़ा चौराहा से हरसिद्धि मंदिर चौराहा शिप्रा नदी तक 1.2 किमी 4 लेन रोड। प्रशांति धाम चौराहा से शनि मंदिर तक 1.2 किमी 2 लेन रोड।

शनि मंदिर से जीवन खेड़ी रोड एमआर-27 तक 6 लेन रोड।

Tags

Next Story