राजगढ़: प्रसादी खाने से फूड पॉयजनिंग, 50 लोग बीमार, 10 से अधिक अस्पताल में भर्ती

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के गांवों में सोमवार की रात एक धार्मिक कथा के बाद प्रसादी खाने से फूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया. गादिया लुहार, छीपीपुरा और नेगडिया गांवों में लगभग 50 लोग बीमार हुए, जिनमें बच्चे और युवक भी शामिल हैं।
प्रसादी खाने के बाद होने लगी उल्टियां
कथा में प्रसादी ग्रहण करने के कुछ घंटों बाद लोगों को पेट में तेज जलन, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि कथा के बाद हमारे गांव में ही करीब 20 से 25 लोग बीमार हुए. पेट की समस्या इतनी गंभीर थी कि तुरंत इलाज की जरूरत पड़ी.
108 एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
बीमार लोगों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। पांच एम्बुलेंस गांवों तक रवाना की गई. ईएमटी राजेश दांगी, श्रीनाथ दांगी, दिनेश दांगी, रामलाल तंवर और पायलट भंवरलाल, लव कुमार, भारत दांगी, सज्जन सौंधिया और गोविंद परिहार की टीम ने मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिलचीपुर पहुंचाया.
हालत फिलहाल स्थिर
चिकित्सक डॉ. विशाल सिसोदिया ने बताया. कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. हमने सभी को निगरानी में रखा है। दस्त और पेट में जलन के मामलों में अधिकांश मरीजों की हालत ठीक है. उन्होंने कहा. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर नजर रखी है. प्रारंभिक जांच में प्रसादी भोजन से फूड पॉयजनिंग की आशंका जताई जा रही है और इसका कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है।
