Indore Missing Couple: राजा रघुवंशी और सोनम का आखिरी CCTV फुटेज आया सामने, CBI जांच की मांग तेज

Indore Missing Couple
X

Indore Missing Couple

Indore Missing Couple: इंदौर, मध्यप्रदेश। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम राजा रघुवंशी का आखिरी CCTV फुटेज सामने आया है। इस आखिरी फुटेज में दोनों होटल में एक साथ दिख रहे हैं। दोनों अंतिम बार, 22 मई को शिलांग में देखे गए थे। कई दिनों से सोनम लापता है जबकि राजा रघुवंशी की लाश खोजी दल को मिल गई है। इस मामले में CBI जांच की मांग तेज हो गई है। फिलहाल पुलिस मर्डर मिस्ट्री की कड़ियां जोड़ रही है।

खोज दल को राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मिला था। उनकी पत्नी सोनम की तलाश अभी भी जारी है। दोनों शादी के बाद घूमने गए थे लेकिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए थे। दोनों का अपने परिजनों से संपर्क टूट गया था। राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में मिला। उनकी चैन और पर्स पुलिस को नहीं मिला। इसके चलते लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के परिजनों ने शिलांग पहुंचकर उनकी तलाश की थी लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वे वापस लौटकर इंदौर क्राइम ब्रांच से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

राजा रघुवंशी पेशे से ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। उनकी शादी 11 मई को इंदौर निवासी सोनम से हुई थी। शादी के बाद दोनों 20 मई को शिलांग हनीमून मनाने निकले। शुरुआत में परिजनों से रोज बातचीत होती रही, लेकिन 25 मई के बाद उनका फोन बंद आना शुरू हो गया। कई बार कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन चिंतित हो गए।

सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन ने शिलांग पहुंचकर खुद तलाश शुरू की थी। गोविंद ने गूगल मैप के माध्यम से उनकी अंतिम लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि दोनों ओसरा हिल्स इलाके में घूमने निकले थे। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें एक किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में खड़ी मिली। इस जगह के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पहले भी टूरिस्ट्स के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं और वहां एक गहरी खाई भी है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और भी बढ़ गई थी।

Tags

Next Story