Meghalaya Honeymoon Murder Case: राजा के पिता बोले - सोनम पर था मंगल दोष, पति को मारकर किसी और से शादी करना चाहती थी...

राजा के पिता बोले - सोनम पर था मंगल दोष
Meghalaya Honeymoon Murder Case : मध्यप्रदेश। राजा रघुवंशी हत्याकांड ने सभी को झंकझोर दिया है। जैसे - जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। राजा रघुवंशी के घर वालों में सोनम को लेकर गुस्सा है। मेघालय पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इस बीच राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी का बयान सामने आया है।
राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि, "अगर सोनम रघुवंशी से कड़ी पूछताछ की जाए तो मामले के कई तथ्य सामने आएंगे। एक महिला अकेले ऐसा नहीं कर सकती। इसमें दूसरे लोग भी शामिल होंगे। उसे मंगल दोष था और उसने उसके पति को मारकर किसी और से शादी करने की सोची... मेरा बेटा बहुत मासूम था। वो अपने काम से काम रखता था। उनके घर वालों को शादी नहीं करनी चाहिए थी जब उन्हें पता था कि, उनकी बेटी इस तरह की है।
राज कुशवाहा के सोनम को बहन बुलाने के सवाल पर अशोक रघुवंशी ने कहा कि, ऐसे कोई किसी को भाई - बहन बना लेता है क्या। उन लोगों ने तीन घर बर्बाद कर दिए।"
अशोक रघुवंशी ने यह भी कहा की, उन्हें (सोनम के परिवार को) मेघालय पुलिस से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने मेघालय पुलिस का अपमान किया है। मुझे मेघालय पुलिस पर भरोसा है। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मैं मेघालय पुलिस से भी माफी मांगता हूं कि, उन्हें जो अपमान सहना पड़ा है, उसके लिए वे माफ़ी मांगते हैं। मेघालय पुलिस ने मेरे बेटे को ढूंढ निकाला, हालांकि वह मर चुका था। पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी होनी चाहिए।
इंदौर एडीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया का कहना है कि, "इंदौर पुलिस की मदद शिलांग पुलिस ने मांगी थी। शिलांग पुलिस की टीम 7 जून से यहीं है। अब वे शिलांग पहुंच चुके हैं। इंदौर से जुड़े 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच को किसी भी तरह का इनपुट नहीं दिया है। उन 4 नामों के अलावा इस मामले में कोई नाम सामने नहीं आया है। अगर शिलांग पुलिस आगे कोई मदद मांगती है तो इंदौर पुलिस जांच में मदद करेगी।"