MP News: सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती...प्रहलाद सिंह पटेल के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
X

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

मध्य प्रदेश। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की एक टिप्पणी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने प्रदेश संगठन से उनके बयान को लेकर जानकारी मांगी है। प्रहलाद सिंह पटेल की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर हमलावर है।

पूरे विवाद के बीच मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया लेकिन बाद में एडिट कर उन्हें हटा दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा - 'मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है ,चाहे उसने मुझे नकारा है या स्वीकारा है,यह मेरी निष्ठा का अतीत है लेकिन सुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती?इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया।'

प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा था कि, 'अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे। और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे। यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है।'

इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनके बयान को आधार बनाकर भाजपा पर निशाना साधा था। बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा था कि, "मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सुझाव दूंगा कि वे मेरे नेतृत्व को देखते हुए मुझसे और मेरी पार्टी से अपने किए के लिए माफी मांगें...जिस कार्यक्रम में मेरा यह वक्तव्य है उस कार्यक्रम में भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लोग भी थे। निजी तौर पर यह मेरा बयान है और मेरे स्वजनों से किया गया मेरा संवाद है। जिस भी मीडिया संस्था ने यह बात उठाई वह उनके (कांग्रेस) साथ वाला मीडिया ग्रुप है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"

Tags

Next Story