पीएमश्री स्कूलों से बदलेगी शिक्षा की तस्वीर: 799 विद्यालय होंगे आधुनिक सीखने के मॉडल

मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा को नई दिशा देने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर पहल की है. विद्यार्थियों को आधुनिक, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएमश्री योजना के अंतर्गत प्रदेश के 799 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। इन विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप आदर्श, समावेशी और भविष्यगामी शैक्षणिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पीएमश्री विद्यालयों में हर शैक्षणिक सत्र में ढांचागत उन्नयन के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और अन्य शैक्षणिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से अध्ययन का वातावरण लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। हरित विद्यालय की अवधारणा के तहत सोलर पैनल, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।
डिजिटल पुस्तकालय विकसित किए जा रहे
शिक्षा में तकनीक और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक पीएमश्री विद्यालयों में आईसीटी लैब, इंटरैक्टिव पैनल और डिजिटल पुस्तकालय विकसित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में 458 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है, जो विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को प्रोत्साहित कर रही हैं।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए पीएमश्री विद्यालयों में खेल, योग और संगीत की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गणित-विज्ञान सर्किल, कैरियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, समर कैंप और बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं.
