भोपाल-इंदौर से आज से पीएमश्री हेलीकॉप्टर

भोपाल-इंदौर से आज से पीएमश्री हेलीकॉप्टर
X

अंतरराज्यीय हेलीकॉप्टर सेवा देने वाला देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य

आज से मध्यप्रदेशवासियों को हेलीकॉप्टर की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर पीएमश्री हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत होगी। भोपाल से इस सेवा के माध्यम से 8 बड़े शहरों और 3 नेशनल पार्कों तक हवाई संपर्क मिलेगा। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर को भी हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जो अंतरराज्यीय हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा। इंदौर से ओंकारेश्वर सिर्फ 25 मिनट और भोपाल से पचमढ़ी 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

सप्ताह में पांच दिन मिलेगी सेवा

हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी, जबकि बुधवार और गुरुवार को बंद रहेगी। यह सेवा पीपीपी मॉडल पर चलाई जाएगी। सेक्टर-1 का संचालन ट्रांस भारत एविएशन और सेक्टर-2 का संचालन जेट सर्व एविएशन प्रा. लि. करेगी। पर्यटक हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

ज्योतिर्लिंग और 3 नेशनल पार्कों को जोड़ने वाली यह सेवा सप्ताह में 5 दिन चलेगी। इंदौर–ओंकारेश्वर का किराया 2,500 रुपए और भोपाल–पचमढ़ी का किराया 5,000 रुपए निर्धारित किया गया है। पचमढ़ी में रोजाना 45 मिनट की जॉय राइड भी कराई जाएगी, जिसका समय सुबह 11:15 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। टूरिस्ट हेलीकॉप्टर के जरिए सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों, पहाड़ों और जंगलों का आसमान से आनंद उठाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पर्यटन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर ही हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ कर दिया था। अब 20 नवंबर से नियमित उड़ानें शुरू हो रही हैं। सेवा शुरू होते ही इंदौर–ओंकारेश्वर की दूरी 25 मिनट और भोपाल-पचमढ़ी की दूरी 40 मिनट में तय की जा सकेगी।

तीन सेक्टर में मिलेगी उड़ान सेवा

सेक्टर 1 : इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर हेली सेवा

• किराया: 5,000 से 6,500 रुपए

• उड़ान के दिन: सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार

• उड़ान बंद: बुधवार और गुरुवार

• इस सेक्टर में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुमंतिया, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और नलखेड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन शहर शामिल हैं।

सेक्टर 2 : भोपाल–पचमढ़ी–मढ़ई हेली सेवा

• भोपाल से पचमढ़ी: 1 घंटा 10 मिनट

• पचमढ़ी से मढ़ई: 20 मिनट

• किराया: 3,000–5,000 रुपए

• इस सेक्टर में भोपाल, पचमढ़ी, मढ़ई, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो, ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल और टीकमगढ़ जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे।

सेक्टर 3 : जबलपुर–कान्हा–बांधवगढ़–मैहर–चित्रकूट–अमरकंटक

• सबसे कम किराया: मैहर से चित्रकूट

• सबसे अधिक किराया: जबलपुर से कान्हा - 6,250 रुपए

• यह सेक्टर वाइल्ड लाइफ और धार्मिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा। इसमें जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पत्रा, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेच और डिंडौरी शामिल हैं।

Next Story