पीएम मोदी 13 दिसंबर को कर सकते हैं भोपाल मेट्रो का लोकार्पण

पीएम मोदी 13 दिसंबर को कर सकते हैं भोपाल मेट्रो का लोकार्पण
X

आगामी 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर भोपालवासियों को पहले चरण की भोपाल मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। भोपाल मेट्रो ने पूरी तैयारी कर ली है और मध्यप्रदेश सरकार मेट्रो ट्रेन की शुरुआत को अपनी उपलब्धियों में जोड़ने की तैयारी में जुटी है।

बता दें कि सेफ्टी कमिश्नर ने भोपाल के पहले चरण के सुभाषनगर फाटक से एम्स तक मेट्रो चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। ट्रेन इस माह ही चलाना शुरू कर दी जाएगी। उद्घाटन पीएम मोदी वर्चुअली या भोपाल आकर कर सकते हैं। तारीख पीएमओ के साथ मिलकर तय की जाएगी।

पार्किंग की व्यवस्था

मेट्रो रेल कार्पोरेशन (MRC) ने यात्रियों के लिए दो पार्किंग स्थल तय किए हैं। ये स्थल हैं:

• रानी कमलापति स्टेशन

• डीबी मॉल के सामने, नगर निगम हाकर्स कार्नर में

इन पार्किंग स्थलों से फिलहाल पहले चरण के मेट्रो स्टेशनों पर सवार होने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अन्य स्टेशनों में भी पार्किंग निर्माण कार्य जारी है।मेट्रो अफसरों का कहना है कि कमर्शियल रन के लिए सभी जरूरी काम पूरे हो चुके हैं। स्टेशनों का कुछ निर्माण कार्य शेष है, लेकिन इससे सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पहले चरण के मेट्रो स्टेशनों का निर्माण कार्य लगभग 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है। डीआरएम ऑफिस स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

सीएमआरएस का निरीक्षण

सीएमआरएस की टीम ने 12 से 15 नवंबर तक भोपाल मेट्रो का विस्तृत निरीक्षण किया। प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं:

• 12 नवंबर: सीएमआरएस टीम भोपाल पहुंची और डिपो से लेकर ट्रैक व सुरक्षा पैमानों तक निरीक्षण किया।

• 13 नवंबर: सुभाषनगर डिपो, एम्स स्टेशन तक ट्रैक, सिंगलिंग और सुरक्षा पैमानों का निरीक्षण। आरकेएमपी स्टेशन पर जल निकासी व ट्रैक लेवल की जाँच।

• 14 नवंबर: मेट्रो ट्रेन में बैठकर सुभाषनगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स स्टेशन तक ब्रेकिंग सिस्टम व अन्य सुरक्षा निरीक्षण। कमिश्नर नीलांश सेनगुप्ता भी मौजूद रहे।

• 15 नवंबर: ट्रैक और स्टेशनों का अंतिम निरीक्षण और मेट्रो अफसरों के साथ बैठक।

प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद भोपाल मेट्रो ट्रेन यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवाएँ प्रदान करेगी

Next Story