Lokayukta Action: सीमांकन के लिए किसान से रिश्वत लेते पटवारी सुप्रिया जैन ट्रेप, हर एकड़ पर की थी दो हजार रुपए की मांग

पटवारी सुप्रिया जैन
X

सीमांकन के लिए किसान से रिश्वत लेते पटवारी सुप्रिया जैन ट्रेप

Lokayukta Action : मध्यप्रदेश। भोपाल के लालघाटी इलाके में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां पटवारी सुप्रिया जैन को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई मुबारकपुर निवासी किसान मोहम्मद असलम की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपनी 18 एकड़ कृषि भूमि के सीमांकन के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।

मोहम्मद असलम की जमीन ग्राम कलाखेड़ी, तहसील हुजूर के पटवारी हल्का 40 में है। उनकी जमीन पर पड़ोसी किसानों द्वारा कब्जा किए जाने की समस्या थी, जिसके समाधान के लिए उन्होंने लोक सेवा केंद्र में सीमांकन का आवेदन किया था। नायब तहसीलदार के आदेश पर पटवारी सुप्रिया जैन को सीमांकन का काम सौंपा गया। असलम का आरोप है कि सुप्रिया ने 18 एकड़ जमीन के सीमांकन के लिए प्रति एकड़ 2,000 रुपये के हिसाब से 36,000 रुपये की रिश्वत मांगी।

गरीब किसान असलम रिश्वत देने में असमर्थ थे और उन्होंने इसकी शिकायत 13 मई 2025 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार राठौर से की। शिकायत की जांच में सुप्रिया जैन द्वारा 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने की बात सही पाई गई। इसके बाद, लोकायुक्त पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।

14 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने सुप्रिया जैन को उनके निवास, हिमांशु टावर, लालघाटी के पार्किंग क्षेत्र में मोहम्मद असलम से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। कार्रवाई के दौरान सुप्रिया जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Tags

Next Story