पचमढ़ी: ASP और SI हटाए गए, BJP सांसद - विधायक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में अनुशासनहीनता का मामला

ASP और SI हटाए गए, BJP सांसद - विधायक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में अनुशासनहीनता का मामला
X

ASP और SI हटाए गए, BJP सांसद - विधायक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में अनुशासनहीनता का मामला

मध्यप्रदेश। पचमढ़ी में BJP सांसद - विधायक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम जारी है। बीते दिनों कार्यक्रम स्थल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मी एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस कर्मियों को लड़ता देख मीडिया ने यह वीडियो कैमरे में कैद कर लिया था।

पुलिसकर्मियों की इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ा फैसला लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASI) नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र और उप निरीक्षक (SI) कमल किशोर मौर्य, जिला सागर को हटा दिया गया है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस आदेश को एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि, 'वर्दीधारी बल अधिकारियों से उचित आचरण की अपेक्षा की जाती है।'

दोनों अधिकारियों को उनके कदाचार के लिए अटैच किया गया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 'पचमढ़ी में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस दिनांक 15 जून 2025 को होटल ग्लेन व्यू के प्रवेश द्वार गेट नम्बर-1 पर. आशुतोष मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम एवं उप निरीक्षक कमल किशोर मौर्य, जिला सागर द्वारा लापरवाही पूर्ण, अमर्यादित आचरण, अनुशासनहीनता तथा पुलिस की छवि धूमिल करने वाले कृत्य प्रदर्शित करने के कारण तत्काल प्रभाव से, आगामी आदेश पर्यन्त कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन सम्बद्ध किया जाता है।'

Tags

Next Story