भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में भी OTP से मिलेगा तत्काल टिकट, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में भी OTP से मिलेगा तत्काल टिकट, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था
X
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस में ओटीपी व्यवस्था लागू की। अब काउंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से टिकट केवल मोबाइल ओटीपी सत्यापन के बाद ही जारी होंगे।

भोपालः रेल प्रशासन ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने हाल ही में चयनित ट्रेनों में ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण लागू करने का निर्णय लिया गया है। पहले ये व्यवस्था शताब्दी एवं वंदे भारत एक्सप्रेस में लागू करने पर सफल पाई गई। इसके बाद गुरुवार से 14814 भोपाल-जोधपुर में भी ये व्यवस्था लागू की जा रही है।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इस नई संशोधित व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट/ऐप/ आनलाइन के अतिरिक्त कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर के माध्यम केवल ओटीपी सत्यापन के बाद ही जारी हो सकेंगे। बुकिंग के दौरान सिस्टम वनटाइम पासवर्ड जनरेट कर यात्री के मोबाइल पर भेजा जाएगा।

तत्काल टिकट सफल वैधता के पश्चात ही जारी किए जाएंगे। यह व्यवस्था फर्जी बुकिंग को रोकने, पारदर्शिता बढ़ाने एवं यात्रियों को सुरक्षित सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि जोधपुर एक्सप्रेस में भी तत्काल टिकट बुकिंग करते समय अपना वैध एवं सक्रिय मोबाइल नंबर प्रदान करें, ताकि ओटीपी सत्यापन के बाद टिकट निर्गमन में कोई बाधा न आए।

Tags

Next Story