अब रानी दुर्गावती के नाम पर होंगे बालिका आश्रम, शाला और छात्रावास

अब रानी दुर्गावती के नाम पर होंगे बालिका आश्रम, शाला और छात्रावास
X

जनजातीय गौरव दिवस समारोह में जबलपुर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भव्य रोड शो और कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बताया कि मध्यप्रदेश सरकार अब जनजातीय विभाग द्वारा संचालित सभी बालिका आश्रम, शालाएँ और छात्रावास रानी दुर्गावती के नाम पर रखेगी। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूरत से वर्चुअल संबोधन भी सभी ने सुना।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गैरीसन ग्राउंड में समारोह के बाद पत्रकारों से कहा कि सभी बालक आश्रम, शालाएँ और छात्रावास राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथशाह के नाम पर रखे जाएंगे। इसके साथ ही पाँच हजार अधीक्षक पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि शनिवार को 98 करोड़ 91 लाख 54 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है तथा 108 करोड़ 49 लाख 95 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया है।छिंदवाड़ा जिले के 3 और जबलपुर के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। वहीं छिंदवाड़ा, बालाघाट, झाबुआ, जबलपुर, अलीराजपुर, बैतूल और दमोह के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया।

राजा शंकरशाह–कुंवर रघुनाथशाह के नाम से जाने जाएंगे बालक आश्रम, शाला व छात्रावास

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।

जबलपुर में 564 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री के अनुसार आज जबलपुर के मंच से 564 करोड़ रुपये की लागत वाले 106 कार्यों का लोकार्पण किया गया है। इस प्रकार प्रदेश में कुल 622 करोड़ रुपये की लागत से 133 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया। इसमें 499 करोड़ रुपये के कार्य छिंदवाड़ा, डिंडौरी, झाबुआ और सिवनी जैसे आदिवासी बहुल जिलों के लिए प्रस्तावित हैं।

आलीराजपुर को मिली 250 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आलीराजपुर में कहा कि जनजातीय अस्मिता के संरक्षक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जनजातीय कल्याण के लिए आलीराजपुर को 250 करोड़ रुपये की लागत से 156 विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। जनजातीय भाई-बहनों की शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना से जुड़े इन 156 कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज को साथ लेकर सशस्त्र विद्रोह किया और अंग्रेजों को चुनौती दी।

“जनजातियों का समग्र कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नर्मदा जिले से राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनजातीय वीरों और जननायकों ने आजादी के लिए अपना रक्त बहाया और अंग्रेजों को चैन से बैठने नहीं दिया।जबलपुर में राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सभी ने सुना और देश के सभी जनजातीय वीरों को नमन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के प्रारंभिक काल में जनजातीय जननायकों का योगदान अविस्मरणीय है।

Next Story