MP News: कांग्रेस PAC बैठक में नकुलनाथ गैरमौजूद, कांग्रेस बोली - कमलनाथ आए हैं यही बहुत...

कांग्रेस PAC बैठक में नकुलनाथ गैरमौजूद, कांग्रेस बोली - कमलनाथ आए हैं यही बहुत...
X

मध्यप्रदेश। कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक में नकुलनाथ गैरमौजूद रहे। उनके नाम की कुर्सी बैठक के दौरान खाली रही। राहुल गांधी इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे और कमलनाथ भी इस बैठक का हिस्सा थे। नकुलनाथ की गैरमौजूदगी पर जब कांग्रेस से सवाल किए गए तो जवाब मिला - कमलनाथ आए हैं यही बहुत है।

भोपाल के इंदिरा भवन में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक की तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में विधायक आरिफ मसूद के बगल में रखी कुर्सी खाली दिखाई दे रही है। इस कुर्सी पर नकुलनाथ का नाम लिखा हुआ है। नकुलनाथ की गैरमौजूदगी ने कई राजनीतिक सवाल खड़े किए हैं।

मीडिया से चर्चा के दौरान जब कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक यह बता रहे थे कि, राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि, निजी हित पार्टी हित से बढ़कर नहीं होंगे। तभी उनसे नकुलनाथ की गैरमौजूदगी पर सवाल किया गया। उन्होंने मीडिया के सवालों पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, 'कमलनाथ आए हैं यह बहुत है।'

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भोपाल के 'इंदिरा भवन' में आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस दौरान नकुलनाथ इतनी महत्वपूर्ण बैठक से गैरमौजूद क्यों रहे इसका कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

Tags

Next Story