MP Weather Update: भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में तेज बारिश, सीहोर में गिरे ओले, 7 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम

MP Weather Update
X

MP Weather Update

MP Weather Update : मध्यप्रदेश। भोपाल, ग्वालियर समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोमवार दोपहर अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है। भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई है वहीं ग्वालियर में खूब बारिश हुई है। जानकारी सामने आई है कि, रायसेन में आंधी आई है।

मौसम विज्ञानी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि, "मध्य प्रदेश में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में तेज़ हवाएं चल रही हैं और भोपाल समेत 18 से ज़्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है। खंडवा में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इंदौर में सबसे ज़्यादा 70 मिमी बारिश हुई। मौसम का यह मिजाज़ 7 मई तक जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, इस मौसम की सबसे ज़्यादा गर्मी मई के आखिर में पड़ने की संभावना है।"

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर ग्वालियर - चंबल संभाग में ओले गिरने का अलर्ट है। अगले 24 घंटों में कई शहरों में बारिश होगी। कुछ जगह पर बिजली गिरने और आंधी चलने का भी अनुमान है।

भोपाल में रविवार - सोमवार की दरमियानी रात चली थी तेज हवा :

बता दें कि, राजधानी भोपाल में रविवार - सोमवार की दरमियानी रात से ही मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। देर रात तेज हवाएं चलीं थी और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी। मौसम में आए इस परिवर्तन के चलते भोपाल वासियों को तेज गर्मी से कुछ राहत मिली है।

Tags

Next Story