MP Weather: 15 से अधिक जिलों में लू की संभावना, भोपाल समेत कई शहरों में लोग गर्मी से परेशान

MP Weather Update
X

MP Weather Update

MP Weather : भोपाल, मध्यप्रदेश। पिछले 24 घंटो के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं - कहीं वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के 15 से अधिक जिलों में लू की संभावना है। बीते दिन खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), सागर, टीकमगढ़, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम में लू का प्रभाव रहा।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.8 °C खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 °C खरगौन में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा। अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहने की संभवना जताई गई है।

यहां लू की चेतावनी : नर्मदापुरम्, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में)

बालाघाट 6.8

सांवेर 2.0

बड़वाह 2.0

बिरसा 1.6

लांजी 0.2

झोंकेदार हवा / आंधी (किमी / घंटा)

मुरैना-48

सीहोर/ग्वालियर-46

अशोकनगर-44

गुना-43

बड़वानी/सागर/भोपाल/इंदौर-41

उज्जैन-39

आगर/हरदा/शिवपुरी-37

मंडला-35

बैतूल/नरसिंहपुर-31

नीमच/राजगढ़/जबलपुर-30

होशंगाबाद-26

Tags

Next Story