MP Heatwave: मध्यप्रदेश में खजुराहो का तापमान सबसे अधिक, इन जिलों में लू का अलर्ट

MP Heatwave
X

MP Heatwave 

MP Heatwave Alert : मध्यप्रदेश। पिछले 24 घंटो के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में कहीं कहीं, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

प्रदेश के धार, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), नर्मदापुरम में लू का प्रभाव रहा। वहीं एमपी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.8 °C खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 °C पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।

इन जिलों में लू की चेतावनी :

धार, रतलाम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच।

यहां हल्की बारिश के आसार :

नर्मदापुरम्, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में)

वरला 31.0, मुरैना 29.8, बाग 20.0, देपालपुर 14.6, भैंसदेही 13.0, पानसेमल 9.4, राजपुर 9.0, अंजड़ 8.6, चाचरियापाटी 8.0, पचमढ़ी 8.0, सेंधवा 6.0, हातोड़ 6.0, नरसिंहगढ़ 6.0, निवाली 5.6, सोनकच्छ 5.0, मनावर 5.0, मकसूदनगढ़ 5.0, शेगांव 5.0, गुलाना 5.0, गौतमपुरा 4.8, घोड़‌ाडोंगरी 4.0, खकनार 4.0, ग्यारसपुर 4.0, चिचोली 3.0, राघौगढ़ 3.0, उज्जैन 3.0, महू 2.6, बीना 2.6, खुरई 2.3, चिनोर 2.0, तराना 2.0, नलखेड़ा 1.0, सारंगपुर 0.8, राजगढ़ 0.2, इंदौर 0.1

Tags

Next Story