MP Sports: CM डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की बैठक को किया वर्चुअली संबोधित...

Madhya Pradesh Olympic Association: मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक समेत सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश की भागीदारी बढ़ाने और पदक संख्या में इजाफा करने के लिए राज्य सरकार पूरी मजबूती से खिलाड़ियों को सहयोग दे रही है। राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों को अच्छा प्रशिक्षण, जरूरी मदद और प्रोत्साहन दिया जा रहा है। साथ ही सरकार मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ को भी हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार है ताकि खेलों का स्तर और खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हो सके।
जबलपुर में हुई ओलंपिक संघ की वार्षिक बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ की वार्षिक बैठक को जबलपुर में वर्चुअली संबोधित किया। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई थी। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी वर्चुअली शामिल हुए। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा और खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव भी मौके पर मौजूद रहे।
खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर: सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ पिछले 73 वर्षों से यानी वर्ष 1952 से खेल क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां मध्यप्रदेश ने पहली बार कुल मिलाकर तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में खेलों से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ी से विकसित हो रहा है, जिससे आने वाले समय में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
मध्यप्रदेश में 22 से ज्यादा हॉकी के एस्ट्रोटर्फ हैं और 15 एथलेटिक ट्रैक हैं, जो कि देश में किसी भी प्रदेश में नहीं है। मध्यप्रदेश में 18 एक्सीलेंस एकेडमी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। जबलपुर में हुई बैठक में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
खेल सुविधाओं में देश में अग्रणी बना मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 22 से ज्यादा हॉकी के एस्ट्रोटर्फ और 15 एथलेटिक ट्रैक मौजूद हैं, जो किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक हैं। साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में 18 एक्सीलेंस एकेडमी संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। जबलपुर में आयोजित इस वार्षिक बैठक में संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
