MP NEWS: श्योपुर बना प्रदेश का पहला जिला, जहां दो राहवीरों को मिला 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार

श्योपुर बना प्रदेश का पहला जिला
- परिवहन आयुक्त ने जारी की राशि, घायलों को समय पर जिला अस्पताल पहुंचाने पर बने राहवीर
- यातायात विभाग की पहल पर जिलाधीश ने परिवहन आयुक्त को भेजा था प्रस्ताव
श्योपुर। वर्ष 2025 में शुरू की गई राहवीर योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का लाभ सबसे पहले प्रदेश में श्योपुर जिले को मिला है। यहां दो राहवीरों ने सडक़ दुर्घटना में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाकर उनकी मदद की थी। परिवहन विभाग द्वारा श्योपुर के दो राहवीरों को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में जारी की गई है।
यातायात प्रभारी संजय राजपूत ने बताया कि 25 मई 2025 को रात 11.30 बजे कोतवली क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने घटित सडक़ दुर्घटना में घायल वर्षा आदिवासी एवं सोमेश आदिवासी को मुकेश मीणा एवं उदयभान रावत द्वारा समय रहते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर उपचार मिलने से दोनों की जान बच सकी। यातायात विभाग द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के नाम राहवीर योजना से जोड़े जाने का प्रस्ताव जिलाधीश श्योपुर को भेजा गया।
जिलाधीश ने यह प्राप्त प्रस्ताव 16 मई 2025 को मध्यप्रदेश ग्वालियर के परिवहन आयुक्त की ओर प्रेषित किया। जिलाधीश के प्रतिवेदन पर जिला स्तरीय अप्रेजल समिति की अनुशंसा के बाद परिवहन आयुक्त ने मुकेश मीणा निवासी हिरनीखेड़ा और उदयभान सिंह रावत निवासी गोहर-वीरपुर के खाते में 25-25 हजारकी राशि जारी कर दी है।
क्या है राहवीर योजना
सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21अपै्रल 2025 से राहवीर योजना 2025 लागू की गई है। इस योजना में किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर के भीतर जनदीकी अस्पताल, ट्रॉमा केयर सेंटर पहुंचाकर घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाना प्रस्तावित किया गया है। प्रदेश में अभी श्योपुर ऐसा पहला जिला है। जहां राहवीर योजना के तहत दो लोगों को प्रोत्साहन राशि जारी की गई है।
