MP News: PM मोदी, अमित शाह और नितिन गडकरी, इस महीने मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का ताता

PM मोदी, अमित शाह और नितिन गडकरी, इस महीने मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का ताता
X

PM मोदी, अमित शाह और नितिन गडकरी, इस महीने मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं का ताता

पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर आएंगे। गडकरी 10 को धार में 4303 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। अमित शाह 13 को भोपाल, 17 को नीमच आएंगे।

MP News : भोपाल। अप्रैल का यह महीना मध्यप्रदेश के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। इस महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। 11 अप्रैल को पीएम मोदी अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री भोपाल और छतरपुर का दौरा कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर के श्री आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार में 4303 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा अमित शाह 13 को भोपाल और 17 को नीमच आएंगे।

पीएम मोदी का अशोकनगर दौरा

प्रधानमंत्री मोदी श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरू महाराज, महात्मा शब्द प्रेमानंद जी और अन्य संतगण से भेंट करेंगे। पीएम श्री आनंदपुर धाम के सेवा प्रकल्पों की जानकारी भी लेंगे। धाम में वैशाखी मेले में लगभग 20 हजार श्रद्धालु भागीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की यात्रा के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी श्री आनंदपुर धाम परिसर स्थित आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम परिसर स्थित चारों मंदिरों के दर्शन करेंगे विशाल सत्संग हॉल में मंचीय कार्यक्रम में वैशाखी के वार्षिक मेला आयोजन में नागरिकों व धाम से जुड़े अनुयायियों को संबोधित करेंगे।

MP में सड़क परियोजनाओं की बरसात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 अप्रैल को धार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान ग्वालियर पश्चिमी बायपास (1227 करोड़), संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास (1426 करोड़), राहतगढ़-बरखेड़ी बायपास (330 करोड़) और सागर बायपास (688 करोड़) जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा। ये सड़कें प्रदेश की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देंगी।

दिल्ली में विक्रमोत्सव का जलवा

12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले में विक्रमोत्सव होगा। सीएम ने कहा कि इसमें सम्राट विक्रमादित्य की गाथा पर नाटक होगा। उन्होंने सभी कैबिनेट मंत्रियों से इसमें शामिल होने को कहा।

किसानों और सहकारिता पर फोकस

केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल में सहकारिता की समीक्षा करेंगे और डेयरी विकास के लिए समझौते होंगे। प्रदेश में मंदसौर, दमोह, मुरैना और नरसिंहपुर में एग्रोविजन कार्यक्रम होंगे, जिसमें खेती-किसानी से जुड़े विभाग हिस्सा लेंगे।

Tags

Next Story