MP NEWS: बालाघाट मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, CM डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई

बालाघाट मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर
बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले में हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों के मारे जाने पर राज्य पुलिस बल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। इस दिशा में पुलिस बल का योगदान सराहनीय है और उनके अथक प्रयासों से यह मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है।
नक्सल विरोधी अभियान में भागीदारी को मिलेगा सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल विरोधी अभियानों में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित और पुरस्कृत कर रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में बालाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान, नक्सलियों का सफाया करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को पदोन्नति देकर सम्मानित किया गया था। डॉ. यादव ने यह जानकारी शनिवार को पचमढ़ी से जारी अपने आधिकारिक संदेश में दी।
भारी हथियारों के साथ पकड़े गए नक्सली
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि बालाघाट जिले में मारे गए चार नक्सलियों में तीन महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने इन आतंकियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार, रॉकेट लॉन्चर और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने समय रहते उन्हें मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उन्होंने पुलिस जवानों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि नक्सली या तो आत्मसमर्पण करें या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें, क्योंकि प्रदेश की पुलिस अब उन्हें पूरी ताकत से जवाब दे रही है।
