MP News: CM मोहन यादव ने किया ऐलान, अहमदाबाद में खुलेगा MP इंडस्ट्रियल ऑफिस; निवेशकों से मिला 15,710 करोड़ का भरोसा

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के सूरत में निवेशकों के साथ खास बातचीत के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) का एक नया दफ्तर अहमदाबाद में खोला जाएगा। इसका मकसद है, गुजरात के कारोबारियों और निवेशकों को सीधे जुड़ने की सुविधा देना और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना।
निवेशकों से मिला 15,710 करोड़ का भरोसा
इस कार्यक्रम में सूरत के कई उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया और मध्य प्रदेश में कुल 15,710 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए है। इन प्रोजेक्ट से 11,250 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।
आसान और पारदर्शी प्रक्रिया का भरोसा
CM यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने उद्योग लगाने की प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और समयबद्ध बनाया है। सरकार का लक्ष्य है कि छोटे और बड़े कारोबारियों को हर संभव सुविधा मिले और सब्सिडी सीधे बैंक खाते में पहुंचे।
उद्योग जगत से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने टेक्सटाइल, केमिकल, फार्मा, इंजीनियरिंग, और जेम्स-ज्वैलरी सेक्टर के 18 से ज्यादा कारोबारियों से वन-टू-वन बैठक की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के पास बेहतर अधोसंरचना, कुशल मानव संसाधन, और खनिजों की भरपूर उपलब्धता है।
CM यादव ने गुजरात की उद्यमिता की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच उद्योग और व्यापार में मजबूत साझेदारी होनी चाहिए। उन्होंने सूरत डायमंड बोर्स का भी दौरा किया और दोनों राज्यों के बीच भविष्य की साझेदारी की संभावनाओं पर बात की।
वीडियो और प्रेजेंटेशन से हुआ राज्य का परिचय
कार्यक्रम में ‘मध्य प्रदेश में अनंत संभावनाएं’ नाम से एक वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें राज्य के विकास, उद्योगों के लिए मौकों और मजबूत बुनियादी ढांचे को दिखाया गया।
