ब्राह्मण बेटी के बयान पर अजाक्स अध्यक्ष संतोष वर्मा ने माफी मांगी

IAS संतोष वर्मा के रविवार वाले बयान से बवाल थमा नहीं। सोमवार को वर्मा ने सफाई दी 27 मिनट का भाषण था, लेकिन 2 सेकेंड की क्लिप चलाकर मेरे बयान को गलत अर्थ में फैलाया गया है। अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो माफी चाहता हूँ।
क्या बोले थे संतोष वर्मा?
अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।
विरोध तेज कहीं गिरफ्तारी की मांग, कहीं इनाम
- सपाक्स के संयोजक डॉ. हीरालाल त्रिवेदी बोले इतना निकृष्ट बयान कोई नहीं दे सकता। ऐसे अधिकारी को सार्वजनिक पद पर रहने का अधिकार नहीं। एफआईआर और गिरफ्तारी हो।
- राष्ट्रीय सनातन सेना प्रमुख भगवती प्रसाद शुक्ल बोले ऐसे बयान समाज को तोड़ते हैं, आईएएस वर्मा का जो मुंह काला करेगा, उसे 51 हजार का इनाम।
विधायक, संगठन भी नाराज
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा कुछ लोग हिंदू एकता भंग करना चाहते हैं, ऐसी मानसिकता बर्दाश्त नहीं!
मंत्रालय में प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा जाएगा
ब्राह्मण समाज, मंत्रालय के सवर्ण कर्मचारी भी सड़क पर उतरेंगे वर्मा की गिरफ्तारी-निलंबन की मांग। मंत्रालय स्टाफ ने IAS सर्विस रूल्स तहत कार्रवाई की मांग रखी, ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को सौंपेंगे। संस्कृति मंच और हिंदू उत्सव समिति ने भी सख्त ऐतराज जताया। IAS संतोष वर्मा सफाई पर सफाई दे रहे, लेकिन समाज में नाराजगी और गुस्सा दोनों बरकरार। गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग बढ़ती जा रही है। पूरा मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है।
