भोपाल: महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को 25 हजार EVM देगा MP इलेक्शन कमीशन

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को 25 हजार EVM देगा MP इलेक्शन कमीशन
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग 25 हजार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को स्थानीय निर्वाचन के लिये किराये पर देगा। इस संबंध में मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के बीच एमओयू हुआ।
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि सहयोगी संघवाद की अवधारणा के अनुरूप आयोग महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग की जरूरत अनुसार उन्हें ईव्हीएम उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को भी ईव्हीएम उपलब्ध करवाई गईं थी।
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त का ईव्हीएम उपलब्ध कराने के लिये आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक साथ स्थानीय निर्वाचन करवाना है, इसके लिये अत्यधिक संख्या में ईव्हीएम की जरूरत थी। वाघमारे ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ईव्हीएम उपलब्ध कराने पर वे आसानी से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करा सकेंगे।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह ने मध्यप्रदेश के स्थानीय निर्वाचन में उपयोग की जा रही ईव्हीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक कंट्रोल यूनिट और तीन बैलेट यूनिट का कुल किराया 1000 रूपये होगा। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को कुल 25 हजार कंट्रोल यूनिट और 75 हजार बैलेट यूनिट उपलब्ध करवाई जायेंगी इनसे 2 करोड़ 50 लाख रूपये प्रतिभूति राशि के रूप में लिये जायेंगे।
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होते ही महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग तुरंत ईव्हीएम वापस करेंगे। एमओयू के क्रियान्वयन के लिये 4 वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई जायेगी, जिसमें 2 अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के एवं 2 अधिकारी महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के होंगे।
