MP Board 10th 12th Result: खत्म हुआ इंतजार, 6 मई को घोषित होगा हाई एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

MP Board 10th - 12th Result
X

MP Board 10th - 12th Result

MP Board 10th - 12th Result : मध्यप्रदेश। एमपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। जानकारी सामने आई है कि, 6 मई को हाई एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 मई 2025 को शाम 5 बजे मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास में घोषित करेंगे। मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्रों एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE जाकर अपना रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे और रिजल्ट को डाउनलोड भी कर पाएंगे।

बता दें कि, मध्यप्रदेश में 16,60,252 छात्रों ने बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें 10 वीं के 9,53,777 और 12 वीं कक्षा के 7,06,475 छात्र परीक्षा में बैठे थे।

MOBILE APPS पर परिणाम प्राप्त करने के लिए

छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है।

Tags

Next Story