MP Board Result: 12वीं में प्रियल द्विवेदी और 10 वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने किया टॉप, CM यादव ने जारी किया रिजल्ट

MP Board Result
MP Board Result : मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हर बार की तरह इस बार भी एमपी बोर्ड की परीक्षा में लड़कियों ने टॉप किया है। 10 वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है वहीं 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल 10th एवं हायर सेकेण्डरी 12th परीक्षा के परिणामों को घोषित कर सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, यह सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का सुफल व प्रमाण है।प्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों के साथ मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।
इस साल 10 वीं में 76.22% और 12 वीं में 74.48% के साथ विद्यार्थियों ने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सफलता हासिल की है। हाईस्कूल में प्रज्ञा जायसवाल ने 500/500 शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान और हायर सेकेण्डरी में भी प्रियल द्विवेदी ने 492/500 (विज्ञान - गणित समूह) अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि, जो विद्यार्थी आज असफल रहे, उन्हें निराश नहीं होना है, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत असफल विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और जो विद्यार्थी अपना स्कोर बढ़ाना चाहते है वह भी दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकते है।
बता दें कि, नरसिंहपुर जिले में परीक्षा परिणाम में टॉप किया है। 92.73% छात्र नरसिंहपुर जिले के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं मंडला जिले के 89.83 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा का नरसिंगपुर का रिजल्ट सबसे अच्छा है।
10 वीं में टॉप करने वाले छात्रों की सूची :
कला संकाय में टॉप करने वाले 12 वीं के छात्रों की सूची
कॉमर्स संकाय में टॉप करने वाले 12 वीं के छात्रों की सूची
बायोलॉजी में टॉप करने वाले 12 वीं के छात्रों की सूची
Live Updates
- 6 May 2025 10:27 AM IST
12 वीं का रिजल्ट 74.48% रहा :
सीएम मोहन यादव ने बताया कि, 12 वीं का रिजल्ट 74.48% रहा। 12 वीं में टॉप करने वाली प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं। 12 वीं कक्षा के 7 लाख 6 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।
- 6 May 2025 10:22 AM IST
प्रियल द्विवेदी ने 12 वीं में टॉप किया
प्रियल द्विवेदी ने 12 वीं में टॉप किया है। सतना की रहने वाली प्रियल के 500 में से 492 नंबर आए हैं।
- 6 May 2025 10:17 AM IST
प्रज्ञा जायसवाल ने 10 वीं में किया टॉप
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रज्ञा जायसवाल ने 10 वीं में टॉप किया है। प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक लाए हैं। प्रज्ञा जायसवाल सिंगरौली की रहने वाली है।
- 6 May 2025 10:15 AM IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बता रहे हैं रिजल्ट :
सीएम ने कहा कि, अवसर समाप्त नहीं हुआ है। परीक्षा में सभी प्रयास से भी कभी - कभी मुश्किलें आ जाती हैं लेकिन अब साल में दो बार एग्जाम हो पाएंगे।
- 6 May 2025 10:06 AM IST
MOBILE APPS पर ऐसे प्राप्त करें परिणाम :
छात्र Digilocker के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। साथ ही Google Play Store पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download करें एवं Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम ज्ञात कर सकते है।
