MP Accident: रीवा प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, स्नान करके ऑटो से आ रहे लोगों पर ट्रक पलटा, 7 की मौत

रीवा प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
X

रीवा प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

MP Accident : मध्यप्रदेश। रीवा प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, सोहागी पहाड़ पर सीमेंट सीट से लदा ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि, मौके पर ही ऑटो सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक घायल व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं पहुँच पाया और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

हादसा सोहागी थाना क्षेत्र के NH 30 पर हुआ है। ऑटो में 8 लोग सवार थे। मृतक मऊगंज के नई गढ़ी के निवासी बताए जा रहे थे। सभी प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags

Next Story