एम्स के वार्षिक उत्सव ‘रेटिना’ में गिरते-गिरते बचे मोहित चौहान

X
By - स्वदेश डेस्क |9 Dec 2025 10:35 AM IST
Reading Time: बॉलीवुड के प्रख्यात गायक मोहित चौहान गिरते-गिरते बच गए। वे राजधानी स्थित भोपाल एम्स के वार्षिक उत्सव ‘रेटिना’ में प्रस्तुति देने आए थे। मंच पर हुई इस क्षणिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
जाने क्या हुआ था उस पल?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटनाक्रम कुछ सेकंड का था। जब यह घटना हुई, तब वे अभिनेता रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म रॉक स्टार के गीत “ओ नादान परिंदे घर आ जा” पर प्रस्तुति दे रहे थे। एम्स का ‘रेटिना फेस्ट’ इस बार अपना आठवां संस्करण मना रहा है।
गीत पर प्रस्तुति देते समय पीछे जाते हुए उनका पैर डिस्को लाइट से टकराने के बाद मंच पर लगे वाद्य यंत्रों के तार में उलझ गया और वे गिर गए।
हालांकि, मोहित चौहान तुरंत ही संभलकर अपने प्रस्तुतीकरण में जुट गए। इस वजह से यह घटना किसी दर्शक को गंभीर रूप से दिखाई नहीं दी।
Next Story
