MP News: मादक पदार्थ तस्करों की काली कमाई पर मंदसौर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक, 91.58 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज

मादक पदार्थ तस्करों की काली कमाई पर मंदसौर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक, 91.58 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज
X

मध्यप्रदेश। मंदसौर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों की एमपी और राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित 91.58 करोड़ की अवैध चल-अचल संपत्तियां फ्रीज करवाई गई है। पुलिस के इस एक्शन को मादक पदार्थ तस्कर एवं उनके द्वारा कमाई गई काली कमाई पर सर्जिकल स्ट्राईक माना जा रहा है।

मन्दसौर पुलिस द्वारा साल 2025 में मादक पदार्थ के 30 प्रकरणों में तस्कर एवं उसके परिवारजनों की चल - अचल संपत्ति की जांच की गई। जांच के बाद कुल 134 करोड़ 76 लाख 71 हजार 737 रूपये की चल अचल सम्पत्ति के फ्रीजिंग आदेश जारी किये गए।

सक्षम अधिकारी सफेमा (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture of Property) Act 1976) द्वारा केस की सुनवाई के बाद कुल 26 प्रकरणों में से 91 करोड़ 58 लाख 52 हजार 374 रूपये की सम्पत्ति के फ्रीजिंग आदेश कन्फर्म हुए।

30 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों के तस्कर वर्तमान में 10 वर्ष या उससे अधिक के कारावास से दण्डित है। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार चल रहे 6 तस्करों के विरूद्ध भी मंदसौर पुलिस द्वारा धारा 209 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध की गई कार्यवाही में 30 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों के तस्कर वर्तमान में सजायाफ्ता है। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट द्वारा आरोपियों को 10-10 वर्ष के कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

फरार चल रहे आरोपियों को चिन्हित कर कुल 6 फरार आरोपियो के विरूद्ध मंदसौर पुलिस द्वारा धारा 209 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये है।

जिनकी सूची निम्नानुसार है :

Tags

Next Story