Damoh News: पति, प्रेग्नेंट पत्नी और 2 साल की मासूम फंदे पर लटके मिले, शोक में डूबा इलाका

दमोहः मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दिल झकझोरने और दुखद घटना सामने आई। शहर के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में एक ही घर के अंदर पति, गर्भवती पत्नी और एक 18 महीने की मासूम बच्ची का शव फंदे पर लटका मिला। एक साथ तीन मौत के चलते इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, घर का नजारा देखकर देखकर पुलिस के साथ पड़ोसी भी स्तब्ध हो गए। वहीं, परिजनों के बयान ने चौंका दिया है।
पुलिस ने पहले तीनों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, आसपास के लोगों से मृतकों की पहचान हुई। उसमें मनीष केवट (30), उनकी गर्भवती पत्नी यशोदा उर्फ माही (24) और 18 महीने की बेटी आरोही के रूप में हुई। घटना के कारण का अभी तक खुलासा स्पष्ट तौर नहीं हुआ है। लेकिन घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
अलग-अलग जगह लटके थे शव
घटना को और रहस्यमयी इसलिए बन गया है क्योंकि घर के अंदर तीनों के शव अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। पुलिस बल के साथ मौके पर थाना प्रभारी मनीष बागरी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से हर एंगल से जांच की जा रही है।
घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ सुसाइड नोट
हालांकि पुलिस को घटनास्थल से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते ही घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह पता नहीं चल पाया है कि यह सामूहिक सुसाइड का मामला है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छुपी हुई है।
मनीष की बहन भी मौके पर पहुंची लेकिन उसने बताया कि उसे भी इस बात की कोई जानकारी नहीं कि ऐसा क्या हुआ। हालांकि घटना के बाद से पूरा परिवार स्तब्ध है और चीख पुकार मची हुई है।
