Dewas News: देवास के खिवनी में आदिवासियों के बीच पहुंचे मामा शिवराज, वन विभाग ने उजाड़ दिए थे घर

Dewas News: शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले के खिवनी खुर्द गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उन आदिवासी परिवारों से मुलाकात की, जिनके घरों को वन विभाग ने 23 जून को अतिक्रमण करार देते हुए ध्वस्त कर दिया था। शिवराज ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पीड़ितों के बीच पहुंचे शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास के खिवनी खुर्द गांव में एक पीड़ित आदिवासी परिवार के घर करीब 15 मिनट तक रुके। उन्होंने वहीं खाना खाया और गांव में पैदल घूमकर हालात का जायज़ा लिया। बरसात के बीच बरसाती के नीचे खड़े होकर उन्होंने ग्रामीणों को लगभग 20 मिनट तक संबोधित किया।
अपने संबोधन में शिवराज ने कहा, “मैं आपका दर्द बांटने आया हूं। सरकार आदिवासियों और गरीबों के साथ है। किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों ने अमानवीय कार्य किया है, उन्हें दंडित किया जाएगा।
खिवनी खुर्द में मेरी जनजातीय बहनें, जिनके घर वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने अमानवीय तरीके से तोड़ दिए थे, इतने कठिन समय में भी बहनों ने बड़े स्नेह से रजान की भाजी और रोटी खिलाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 5, 2025
बहनों के इस प्रेम और आत्मीयता को प्रणाम। आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है। pic.twitter.com/KzcosKrxgw
शिवराज ने दिए अफसरों को सख्त निर्देश
शिवराज सिंह चौहान ने खिवनी खुर्द गांव में पीड़ित आदिवासी परिवारों के लिए राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पुराने कब्जाधारियों को पट्टे दिए जाएंगे और सांसद स्वेच्छानुदान से सभी 51 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी पीड़ितों को टीन शेड, राशन और आवश्यक सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने पहले से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के आदेश भी दिए।