छतरपुर में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत

Bhopal Accident
X

Bhopal Accident 

मध्यप्रदेश। छतरपुर में झांसी - खजुराहो नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के पांच लोगों को रौद दिया है। हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा ओटापुरवा गांव के पास हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान मिजाजी लाल अहिरवार (45 साल), शिवम (2 साल), भावना (3 साल) के रूप में हुई है। एक कार्यक्रम में शामिल होकर ये सभी घर लौट रहे थे।

सभी लोग एक बाइक पर बैठकर कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर बमीठा थाना पुलिस मौके पहुंची। दो घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

Tags

Next Story